संदेश

SRH vs MI : सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत का खाता खोला, रिकॉर्ड से भरे मैच में मुंबई को 31 रन से हराया

चित्र
  आईपीएल 2024 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार प्रदर्शन के साथ मुंबई इंडियंस को 31 रन से मात दी। इस टूर्नामेंट में यह हैदराबाद की पहली जीत है जिसमें तमाम रिकॉर्ड्स बने। पैट कमिंस की अगुवाई में टीम ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। 20 ओवर में टीम ने तीन विकेट गंवाकर 277 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 246 रन बना सकी। इस जीत के साथ हैदराबाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई जबकि मुंबई लगातार दो मैचों में मिली शिकस्त के बाद नौवें पायदान पर पहुंच गई है।  रोहित-ईशान ने टीम को दिलाई तेज शुरुआत हैदराबाद द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी हुई थी। रोहित शर्मा और ईशान किशन के बीच पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हुई जिसे शाहबाज अहमद ने तोड़ा। उन्होंने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान किशन को आउट किया जो 13 गेंदों में 34 रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, रोहित शर्मा भी पांचवें ओवर में 26 रन बनाकर लौटे।  तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे नमन धीर भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ 84 रन की व

क्या कहा आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली के बारे में

चित्र
\ आकाश चोपड़ा ने कहा है, विराट कोहली को T-20 वर्ल्ड कप से बाहर करने की बात कोरी अफवाह है। विराट को बाहर करने की कोई वजह नजर नहीं आती। अगर कोई कह रहा है कि विराट कोहली को वेस्टइंडीज और अमेरिका की धीमी विकेट सूट नहीं करेगी, मैं उसे बताना चाहता हूं कि विराट ऐसे विकेट्स के असली किंग हैं। हमें सूत्रों के आधार पर आने वाली अफवाहों पर यकीन नहीं करना चाहिए। IPL में विराट कोहली अपनी रन बनाने की कंसिस्टेंसी जरूर दिखाएंगे। पहले खबर आई थी कि विराट कोहली की जगह शुभमन गिल T-20 वर्ल्ड कप, 2024 खेलेंगे। विराट कोहली धीमी स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हैं और वेस्टइंडीज की धीमी विकेट पर विराट कोहली से रन नहीं बनेंगे। इसी आरोप के साथ विराट कोहली को T-20 वर्ल्ड कप से बाहर करने की पूरी तैयारी हो गई है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 हारने के बाद BCCI द्वारा एक रिव्यू मीटिंग की गई थी।  उस मीटिंग में BCCI सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष, मुख्य चयनकर्ता, कोच और कप्तान रोहित शर्मा मौजूद थे। उस वक्त विराट कोहली की जगह ईशान किशन को टीम में चुनने की बात कही गई थी। बाद में ईशान किशन से कोच और कप्तान के रिश

ग्रीम स्वान

चित्र
आइए आपको एक ऐसे अंग्रेज खिलाङी से मिलवाते हैं जिसने अपनी टीम की हार से दुखी होकर ऐशेज सिरीज के दौरान ही सन्यास ले लिया था। वह ऐसे क्रिकेटर थे जो अपनी टीम को जीतते ही देखना पसंद करते थे और जब उनको लगा कि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पा रहे हैं तो उन्होंने सन्यास लेना ही उचित समझा। ऐसा लगता है आजकल क्रिकेटर इतने प्रोफेशनल हो गये हैं कि उनको उनकी टीम की हार से भी बहुत दुख नही होता है। एक तरफ टीम की नैया डूब रही होती है तो वहीं दूसरी तरफ हम खिलाङियों को पवेलियन में मुस्कराते हुए देखते हैं। इन खिलाङियों की मुस्कान से यह पता चलता है कि उनके लिए हार-जीत बहुत मायने नही रखता है। हालांकि कुछ खिलाङी ऐसी हालात में रोते हुए भी देखे गये हैं लेकिन ज्यादातर खिलाङी भले ही फ्लाप हो गये हों लेकिन मुस्कुराते हुए ही दिखाई देते हैं। ऐसा लगता है बहुत कम ऐसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाङी हैं जिनको अपनी टीम की हार का दुख होता है और जब उनकी टीम मुसीबत में फंसी हुई होती है तब वह भी दुखी दिखाई देते हैं। इंग्लैंड के आफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने वर्ष 2013 में ऐशेज में इंग्लैंड टीम के लगातार तीन टेस्ट मैच हारने के बाद अंतर्राष्

श्रीलंका बंगलादेश मैच

चित्र
कहा जाता है कि लङाई बराबर ताकत वाली टीमों के बीच में हो तो लङाई देखने का मजा बहुत आता है और कुछ ऐसी ही लङाई इस वक्त श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों के बीच देखने को मिल रहा है। श्रीलंकाई टीम इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है जिसकी वजह से इस समय बांग्लादेश जैसी टीम भी श्रीलंकाई टीम को कङी चुनौती देने में सफल हो पा रही हैं। इस समय बांग्लादेश की टीम भी नये खिलाङियों के आने से बेहतर प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। कल श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच खेला गया। पहला वनडे मैच बांग्लादेश जीत चुका था और यह मैच श्रीलंकाई टीम को जीतना बेहद जरूरी हो गया था। टाॅस जीतकर श्रीलंका ने बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने तौहीद रिडाय के नाबाद 96 रन,सौम्य सरकार के 68 रन और कप्तान नजमल हुसैन शंटो के 40 रन के सहयोग से निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 286 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से आलराउंडर वानिंडु हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए। 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम की शुरूआत बेहद खराब

क्या सच में एक कप्तान ही विजेता बनता है

चित्र
[1:28 pm, 16/03/2024] Bade Bhaiya: ऐसा लग रहा है कि कोशिश यह नही हो रही कि सर्वश्रेष्ठ खिलाङी भारतीय टीम में हों और टीम को आईसीसी ट्राफियां जिताएं बल्कि कोशिश यह हो रही है कि कुछ पसंदीदा खिलाङी विश्वकप जरूर खेलें इसके बदले चाहे भारत विश्वकप ही क्यों न हार जाए। अभी कल ही जय शाह ने बयान दिया था कि ऋषभ पंत टी20 विश्वकप की भारतीय टीम के प्लान में शामिल हैं। आज खबर यह आ रही है कि विराट कोहली को शुभमन गिल के लिए टी20आई विश्वकप 2024 से ड्राप किया जा सकता है।  सच बताएं तो यह सोच ही बहुत विनाशकारी है। जो भी यह सोच रहा है कि विराट कोहली की जगह शुभमन गिल टी20आई विश्वकप के लिए भारतीय टीम में बेहतर विकल्प होंगे उससे बङा षडयंत्रकारी कोई हो ही नही सकता है। एक कुतर्क यह भी पेश किया जाता रहा है कि विराट टी20आई में धीमा खेलते हैं तो सवाल यह भी है कि गिल कौन सा 180 की स्ट्राइक रेट से टी20आई में खेलते है? कुछ लोग यह भी तर्क दे रहे कि वेस्टइंडीज की पिच धीमी होती है ऐसे में विराट कोहली वहां सफल नही होंगे। पिछले साल टी20आई विश्वकप में विराट कोहली ने भारत की तरफ से सबसे अधिक रन बनाए थे और पाकिस्तान के खिलाफ व

क्या टी 20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे विराट कोहली

चित्र
  ऐसा लग रहा है कि कोशिश यह नही हो रही कि सर्वश्रेष्ठ खिलाङी भारतीय टीम में हों और टीम को आईसीसी ट्राफियां जिताएं बल्कि कोशिश यह हो रही है कि कुछ पसंदीदा खिलाङी विश्वकप जरूर खेलें इसके बदले चाहे भारत विश्वकप ही क्यों न हार जाए। अभी कल ही जय शाह ने बयान दिया था कि ऋषभ पंत टी20 विश्वकप की भारतीय टीम के प्लान में शामिल हैं। आज खबर यह आ रही है कि विराट कोहली को शुभमन गिल के लिए टी20आई विश्वकप 2024 से ड्राप किया जा सकता है।  सच बताएं तो यह सोच ही बहुत विनाशकारी है। जो भी यह सोच रहा है कि विराट कोहली की जगह शुभमन गिल टी20आई विश्वकप के लिए भारतीय टीम में बेहतर विकल्प होंगे उससे बङा षडयंत्रकारी कोई हो ही नही सकता है। एक कुतर्क यह भी पेश किया जाता रहा है कि विराट टी20आई में धीमा खेलते हैं तो सवाल यह भी है कि गिल कौन सा 180 की स्ट्राइक रेट से टी20आई में खेलते है? कुछ लोग यह भी तर्क दे रहे कि वेस्टइंडीज की पिच धीमी होती है ऐसे में विराट कोहली वहां सफल नही होंगे। पिछले साल टी20आई विश्वकप में विराट कोहली ने भारत की तरफ से सबसे अधिक रन बनाए थे और पाकिस्तान के खिलाफ विराट की वह मैच विनिंग पारी कौन भू

Brendon McCullum

चित्र
  जब वह बल्लेबाजी करता था तब अपनी बेखौफ हिटिंग से बल्लेबाजी के सारे नियम कानून तोङ देता था और जिस दिन वह लय में होता था उस दिन वह अपने बल्ले के तूफान में विपक्षी टीम के गेंदबाजों को उङा देता था। उस वक्त भी अपनी बल्लेबाजी के अंदाज से वह टेस्ट क्रिकेट की प्रकृति को चैलेन्ज कर रहा था जब वह एक खिलाङी के तौर पर न्यूजीलैंड की टीम से अपना आखिरी मैच खेल रहा था और वह आज भी टेस्ट क्रिकेट की प्रकृति को अपनी कोचिंग से चैलेन्ज कर रहा है जब इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कोच है। एक ऐसा बेखौफ खिलाङी जिसे काॅपीबुक स्टाइल की कोई परवाह नही थी,जिसे डिफेंस की कोई खास परवाह नही थी यहां तक कि जिसे अपने विकेट की भी कोई खास परवाह नही थी वह आज इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कोच है तो वह लोग जो यह सोच रहे हैं कि भारत के हाथों पांच टेस्ट मैचों की सिरीज में मिली हार से बहुत फर्क पङा होगा वह गलतफहमी में हैं। जितना निर्भीक मैकुलम थे अगर उतनी ही निर्भीकता के साथ इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ टेस्ट सिरीज में बल्लेबाजी की होती तो परिणाम कुछ अलग ही होते। मैकुलम कितना निर्भीक होकर खेलते थे इसका अंदाजा उनके टेस्ट कैरियर के आखिरी