क्या कहा आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली के बारे में

\

आकाश चोपड़ा ने कहा है, विराट कोहली को T-20 वर्ल्ड कप से बाहर करने की बात कोरी अफवाह है। विराट को बाहर करने की कोई वजह नजर नहीं आती। अगर कोई कह रहा है कि विराट कोहली को वेस्टइंडीज और अमेरिका की धीमी विकेट सूट नहीं करेगी, मैं उसे बताना चाहता हूं कि विराट ऐसे विकेट्स के असली किंग हैं। हमें सूत्रों के आधार पर आने वाली अफवाहों पर यकीन नहीं करना चाहिए। IPL में विराट कोहली अपनी रन बनाने की कंसिस्टेंसी जरूर दिखाएंगे। पहले खबर आई थी कि विराट कोहली की जगह शुभमन गिल T-20 वर्ल्ड कप, 2024 खेलेंगे। विराट कोहली धीमी स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हैं और वेस्टइंडीज की धीमी विकेट पर विराट कोहली से रन नहीं बनेंगे। इसी आरोप के साथ विराट कोहली को T-20 वर्ल्ड कप से बाहर करने की पूरी तैयारी हो गई है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 हारने के बाद BCCI द्वारा एक रिव्यू मीटिंग की गई थी। 

उस मीटिंग में BCCI सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष, मुख्य चयनकर्ता, कोच और कप्तान रोहित शर्मा मौजूद थे। उस वक्त विराट कोहली की जगह ईशान किशन को टीम में चुनने की बात कही गई थी। बाद में ईशान किशन से कोच और कप्तान के रिश्ते खराब हो गए। ऐसे में अब शुभमन गिल के जरिए विराट कोहली को रिप्लेस करने की चर्चा जोड़ पकड़ रही थी। शुभमन की बात करें, तो उन्होंने 14 T-20I में 147.57 की स्ट्राइक रेट और 25.76 की एवरेज से 335 रन बनाए हैं। 126* के हाइएस्ट स्कोर के साथ उन्होंने इस फॉर्मेट में 1 अर्धशतक और 1 शतक लगाए हैं। विराट ने 117 T-20I की 109 इनिंग्स में 51.75 की एवरेज और 138.15 की स्ट्राइक रेट से 4037 रन बनाए हैं। 122* के सर्वाधिक स्कोर के साथ इस फॉर्मेट में विराट के बल्ले से 1 शतक और 37 अर्धशतक आए हैं।   मेंशन कर बताएं, क्या आप आकाश चोपड़ा से सहमत हैं कि विराट कोहली स्लो विकेट्स के असली किंग हैं?


 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यशस्वी जायसवाल की कहानी आपके दिल को छू लेगी

आखिर मैच जीतने पर भी क्यों नाराज हुए रोहित शर्मा

टेस्ट डेब्यू के बाद सरफराज की ICC रैंकिंग में एन्ट्री